fathers day special: पिता के कई नाम...
पिता के कई नाम है कई रूप है,
पिता सृजनकर्ता है जो एक परिवार बनाता है।
पिता सूर्य है जिसके प्रकाश से पूरा परिवार चमकता है।
पिता छायादार वृक्ष है जिसकी शीतल छाया में सब आनंदित रहते हैं।
पिता वह ऊँगली है जिसे पकड़कर हम चलना सीखते हैं।
पिता वह नाम है जो हमारी पहचान बनता है।
वह पिता ही है जो चाहता है उसकी संतान उससे भी ज्यादा कामयाब हो।
वह पिता ही है जो हमारे सपनों को पूरा करने में खुद के सपनों को भूल जाता है।
वह पिता ही है जो हमे बढ़ता देखकर खुद को पूरा होता महसूस करता है।
वह पिता ही है जो हममें अपने अधूरे सपनो की मंजिल देखता है।
वह पिता ही है जो हमारी जरूरतों को पूरा करते करते खुद के लिए जीना भी भूल जाता है।
वह पिता ही है जो काम पर जाता है तो घर मे उसके आने का इंतज़ार होता रहता है।
वह पिता ही है जो शाम को लौटता है तो मानो घर मे खुशियाँ लौट आती है।
पिता एक पूर्ण अभिव्यक्ति
इनपुट: शैली टंडन
