मिस एंड मिसेज नेशन क्वीन 2019 का हुआ आयोजन
29th October, 2019, Edited by Focus24 team
लखनऊ सिटी। डैनमस डिजायर संस्था की तरफ से 21 अक्टूबर को मिस एंड मिसेज नेशन क्वीन 2019 का आयोजन किया गया। इस एवेंट के चीफ गेस्ट कुलदीप सरीन, शिल्पा रायजादा और मियां लाकरा रहीं। इस दौरान कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 65 माडल ने कैटवॉक भी किया।
कार्यक्रम के दौरान जज़मेंट टीम में इशिता रस्तोगी, ओमदीप, गरिमा तिवारी, निभा मिश्रा, प्रीति सिंह और शरद चौधरी रहे। इस दौरान बच्चों ने भी अपना टैलेंट दिखाया। डैनमस डिजायर एकेडमी के ब्रांड अंबेस्टर के रूप मे मिथिका और शालनी शैल चुनी गईं।