लग्जरी गाड़ियों में पकड़ा गया शराब का जखीरा
इलाहाबाद / प्रयागराज । यूपी में शराब माफियाओं ने शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरीके खोज लिए हैं । अब नए पैटर्न पर लग्जरी गाड़ियों में अवैध शराब की पेटियां लादकर उन्हें बेचा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज में 30 नवंबर की आधी रात उस वक्त सामने आया जब पुलिस की टीम ने तीन लग्जरी गाड़ियों को पकड़ने के बाद सैकड़ों लीटर शराब बरामद की । दरअसलआबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी अभियान के तहत दिनांक 30- 11- 2019 की मध्य रात्रि में जनपद की आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब लदी 3 लग्जरी गाड़ियों को पकड़ा गया । आबकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ की तरफ से अवैध विंडीज शराब की तस्करी जनपद के विभिन्न अड्डों पर हो रही है। सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज एवं उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज मंडल ए के सिंह द्वारा आबकारी निरीक्षकों की गठित टीम ने हबुसा मोड़ पर घेराबंदी करके दो टवेरा गाड़ियों एवं एक फोर्ड फिगो कार से लगभग 84 पेटी नकली विंडीज ब्रांच देशी मदिरा (756 लीटर) बरामद किया। साथ ही तस्करी में लिप्त पांच अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिनके विरुद्ध 60/ 72 आबकारी अधिनियम एवं 419, 420, 467, 468 आई पी सी के तहत थाना-सरायइनायत में अभियोग दर्ज कराया गया है। बरामद किये गये शराब की बाजारू कीमत लगभग ₹200000 है एवं इस बरामदगी से लगभग ₹300000 की राजस्व क्षति को बचाया जा सका है ।बताया जा रहा है कि इनके द्वारा देसी शराब की दुकानों से एक दो पौँवे खरीद कर उस पर लगे qr-code की नकली सीरीज तैयार कर ली जाती है एवं उस नकली क्यूआर कोड को नकली शराब के पर चस्पा कर दी जाती है। तथा विंडीज ब्रांड के नकली रैपर लगाकर जनपद के अवैध अड्डों से उनकी बिक्री कर दी जाती है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्तों के अन्य साथियों द्वारा इसी तरह का कार्य अन्य जनपदों में भी किया जा रहा है। इस प्रकार पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा काफी समय से राजस्व पहुंचाई जा रही थी ।एक साथ पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं 3 गाड़ियों के पकड़े जाने से एक बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
|