कंट्रासेप्टिव पिल्स लेने से पहले जान लें कुछ ज़रूरी बातें

अगर प्रेगनेंसी रोकने के लिए आप रेगुलरली पिल्स लेती हैं या लेने का सोच रही तो ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ें ,ऐसी बहुत सी बातें हैं जो आपके लिए जान लेना ज़रूरी है।

कंट्रासेप्टिव पिल्स लेने से पहले जान लें कुछ ज़रूरी बातें

फीचर्स डेस्क।  बहुत सारी महिलाओं को गर्भ निरोध के लिए गोलियां लेने से कोई गुरेज़ नहीं होता। कई बार तो वो बिना किसी डॉक्टर को कंसल्ट किये ही इनको शुरू कर देती है। सारिका ने बताया कि दोस्त लेती थी तो उसने भी वही गोलिया लेनी शुरू कर दी , नविता ने तो हद ही कर दी वो केमिस्ट शॉप से बोल कर गर्भ निरोधक गोलिया ले आयी। फिर क्या था मूड स्विंग्स , चक्कर , मितली आना , पेट दर्द आदि शुरू हो गया तब भागी डॉक्टर के पास , तब डॉक्टर ने समझाया की सबकी बॉडी और मेडिकल हिस्ट्री के हिसाब से अलग अलग मेडिसिन prescribe की जाता है और साइड इफेक्ट्स भी बताया जाता है जिस से पेशेंट  मेंटली रेडी रहे। आइये इन गोलियों के बारे में विस्तार से जाने 

गर्भ निरोधक गोलियों के साइड इफेक्ट्स गोलियां 

इन गोलियों में प्रोजेस्टिन हार्मोन होता है तो इस से पीरियड्स के अलावा भी ब्लीडिंग या स्पॉटिंग होना आम बात है।  इसके अलावा कॉमन साइड्स इफेक्ट्स हैं

ब्रेस्ट में दर्द और सूजन 
सिरदर्द होना 
जी मिचलाना
चक्कर आना
पेट में दर्द होना
ब्लोटिंग (पेट में गैस बनना)
डिप्रेशन
groin में दर्द
पिंडली (calf) में दर्द
सांस फूलना
हाथ पैर का सुन्न होना
कमजोरी महसूस होना

इसे भी पढ़े - गर्भ निरोधक इंजेक्शंस हैं कितने सेफ , आइये जाने

हर महिला को अलग तरह से प्रभावित करते हैं ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव्स 

हांलांकि ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स इस्तेमाल करने के बाद बहुत सी महिलाओं को ये साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते। कुछ महिलाओं को दवाओं के इस्तेमाल या उनके शरीर के रेस्पॉन्स के आधार पर हल्के या ज्यादा साइड इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं। ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव्स लेने के बाद पूरे दिन असहजता, बीमार होने या थकावट जैसे लक्षण नजर नहीं आने चाहिए। लेकिन अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है, तो आपको इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और इलाज कराना चाहिए। गर्भनिरोधक दवाओं के अलावा भी बर्थ कंट्रोल के लिए कई विकल्प इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिनसे किसी तरह के साइड इफेक्ट्स होने की आशंका नहीं रहती। 

इस स्थिति में लें डॉक्टर की सलाह

इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्शन या बर्थ कंट्रोल पिल्स का मुंहासों और मेंस्ट्रुअल साइकिल को रेगुलेट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपकी नीचे दी बताई गई हेल्थ कंडिशन हैं या इस तरह की फैमिली हिस्ट्री रही है, तो ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले

इसे भी पढ़े - लम्बे समय तक गर्भ धारण से बचना है तो अपनाये IUD , जाने सभी संभावित जोखिमों को

अस्थमा
हाई ब्लड प्रेशर
किडनी डिजीज
हार्ट डिजीज
लीवर डिजीज
जॉन्डिस
माइग्रेन
हाई कोलेस्ट्रॉल

कई बार सेहत पर बुरा असर  पड़ने के साथ ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव्स से त्वचा भी काली पड़ सकती है। लंबे समय तक ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव्स का इस्तेमाल करने से गर्भधारण में समस्या भी आ सकती है। ऐसे में हर लाइफ की  सलाह यही है कि अपनी मेडिकल कंडिशन के आधार पर डॉक्टर से सलाह  ले कर ही कंट्रासेप्टिव पिल्स लेनी चाहिए। फॅमिली प्लानिंग के कई और भी बेहतर विकल्प हैं उनको चुनने में ज्यादा समझदारी है। 

Image Source - freepick.com