योगी ने यूपी के पहले व विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया लोकार्पण  

योगी ने यूपी के पहले व विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया लोकार्पण   

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर को विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देने के साथ ही 1305 करोड़ रुपए की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बता दें कि इनदिनों सीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। गुरुवार को सीएम योगी ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल स्थित 45 करोड़ रुपए की लागत से बने यूपी के पहले व विश्वस्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया।

उसके बाद वे रामगढ़ ताल पहुंचे और वोट पर बैठकर ताल का जायजा लिया। इसके बाद वे दिग्विजय नाथ पर पहुंचकर 1305 करोड़ों की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर पूर्वांचलवासियों को एक बड़ी सौगात दी। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले के अलग-अलग विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया।