अतीक अहमद के घर पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, कार्रवाई कर दी गई तेज

अतीक अहमद के घर पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, कार्रवाई कर दी गई तेज

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद एक बार फिर माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्रयागराज में पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए अतीक अहमद की संपत्ति को ढहा दिया है। जोनल ऑफिसर आलोक पांडेय ने बताया, 10 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी। यह जरूरत से ज्यादा साइज की है। इसे हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माफिया और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई होगी।

बुलडोजर चलाकर गिराया गया

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक के बाउंड्री वाल को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। इस कार्रवाई के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान वहां पहुंचे थे। इसी वजह से इसका कोई विरोध नहीं हुआ और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी वहां पहुंचे थे। अतीक के पुश्तैनी घर पर बुलडोजर चलाकर योगी सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि सरकार बनते ही वह माफियाओं और अपराधियों से निपटने के अपने सरकार के वादे को पूरा करने के लिए एक्शन मोड में आ चुकी है।