World Cup: झूलन ने की वर्ल्ड कप के खास रिकॉर्ड की बराबरी,अमेलिया केर ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास

World Cup: झूलन ने की वर्ल्ड कप के खास रिकॉर्ड की बराबरी,अमेलिया केर ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज 39 साल की झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुल्सटन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। झूलन और लिन दोनों के अब महिला वनडे विश्व कप में 39-39 विकेट हैं। वहीं, इंग्लैंड की पूर्व गेंदबाज कार्लो हॉजेज के वर्ल्ड कप में 37 विकेट हैं। झूलन गोस्वामी ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लेते ही फुल्सटन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने केटी मार्टिन को अपना 39वां शिकार बनाया। मैच में झूलन ने नौ ओवर में 41 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। अब तक बंगाल की इस तेज गेंदबाज ने 12 टेस्ट में 44 विकेट, 197 वनडे में 248 विकेट और 68 टी-20 मैच में 56 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया जब 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो उनके पास फुल्सटन को पीछे छोड़ने का मौका होगा।