विमेंस आर्मी ट्रस्ट ने झुग्गी बस्ती के 50 बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया दीपावली उत्सव
लखनऊ सिटी। सर्वोदयनगर स्थिति मानस पार्क में विमेंस आर्मी ट्रस्ट की तरफ से मंगलवार को “दीपावली उत्सव” प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ अलग तरीके से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय निवासी आशीष मिश्रा के माध्यम से एक 16 वर्षीय दिव्यांग बच्चा (आयुष) के बारे में पता चला जो की 90% दिव्यांग है, परन्तु मानसिक रूप से अत्यंत प्रतिभावान है जिसके लिए संस्था द्वारा ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गई। वहीं झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवारों के 50 बच्चों को स्टेशनरी (कॉपी, पेन,पेंसिल, इरेज़र, क्रेरेयॉन, रजिस्टर, ड्राइंगकॉपी) चॉकलेट, मिठाई, बिस्किट, चिप्स व पटाखे देकर बच्चों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। इस तरह निरंतर समाज हित में किये जा रहे कार्यों में सभी सदस्यों की सहभागिता प्रशंसनीय है। इस अवसर पर सदस्यों ने अपने अपने तरीके से बच्चों को भविष्य में शिक्षा का महत्व व नैतिकता का बोध कराया। बता दें की इस कार्यक्रम में स्थानीय वरिष्ठ जन भी सम्मिलित हुये।
इस अवसर पर इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक एकता खत्री के साथ ग्रुप से संरक्षक मनोज सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष मधुलिका त्रिपाठी व रागिनी श्रीवास्तव, रूचि रस्तोगी, अलका रस्तोगी, प्रिया सिंह, संगीता सिंह, मनजीत कौर, रेखा रूस्तगी, उषा किरन, आरती सरकार, रचना सिंह, मधु कीर्ति और रश्मि सिंह उपस्थित रहीं।