महिलाओं का समाज के विकास में मुख्य योगदान है : डॉ सुनीता चंद्रा

महिलाओं का समाज के विकास में मुख्य योगदान है : डॉ सुनीता चंद्रा

वाराणसी सिटी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रसूति तंत्र विभाग, आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से "महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण" पर भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन प्रो केएन द्विवेदी, संकाय प्रमुख, आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, डॉक्टर सुनीता चंद्रा, संयुक्त कुलसचिव, फाइनेंस, बीएचयू, विशिष्ट अतिथि ममता रानी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, कार्यपालक मजिस्ट्रेट,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मेजर अंजलि रानी, गाइनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू, ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता सुमन, विभागाध्यक्ष प्रसूति तंत्र विभाग, ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रोफेसर दीपा मिश्रा, कार्यकारी संयोजक डॉक्टर अनुराधा रॉय, कार्यकारी सचिव डॉ प्रीति चौहान, डॉ शिखा सिंह उपस्थित रहे।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि ममता रानी,अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए महिला व पुरुष को हर क्षेत्र में ने समानता का अधिकार दिए जाने की बात पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मेजर अंजलि रानी, गाइनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू, ने महिलाओं को अपने आप में विश्वास रखने के साथ आत्मनिर्भता की बात कही। वहीं मुख्य अतिथि डॉ सुनीता चंद्रा ने महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान होती है तथा महिलाओं का समाज के विकास में मुख्य योगदान है।

प्रो केएन द्विवेदी, संकाय प्रमुख, आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने महिला सशक्तिकरण एवं समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी के मुख्य वक्ताओं में प्रोफेसर संगीता राय, गाइनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू, एवं डॉक्टर डॉली सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर फैकल्टी ऑफ लॉ बीएचयू एवं आदि ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।

संगोष्ठी में करीब 200 की संख्या में आयुर्वेद संकाय की महिला प्रोफेसर, सह आचार्य, आचार्य ,शोध विद्यार्थी, चिकित्सक एवं महिला विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन ने डॉ प्रीति चौहान, डॉ शिखा सिंह ने किया। सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनुराधा रॉय ने किया। विभाग के सीनियर रेजिडेंट व जूनियर रेजिडेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।