War Live Updates: रूस की बमबारी यूक्रेन के कई शहरों में अब भी लगातार जारी

War Live Updates: रूस की बमबारी यूक्रेन के कई शहरों में अब भी लगातार जारी

नई दिल्ली। जेलेंस्की ने नाटो के साथ पहली बैठक की है। जेलेंस्की ने वीडियो के जरिये बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हम पश्चिमीदेशों और रूस के बीच फंसे हुए हैं और अपने साझा मूल्य की रक्षा कर रहे हैं। एक युद्ध के दौरान सबसे भयावह होता है जब हमें मदद मांगने पर स्पष्ट नहीं उत्तर नहीं मिलते। बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि जेलेंस्की ने यूक्रेन में उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने की मांग नहीं दोहराई जिसे नाटो पहले ही खारिज कर चुका है। पोप फ्रांसिस शुक्रवार को यूक्रेन के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के पादरियों और आम लोगों को आमंत्रित किया है।

वेटिकन ने प्रार्थना के मूल पाठ का 36 भाषाओं में अनुवाद कराया है। सेवानिवृत्त पोप बेनेडिक्ट सोलहवें के भी इसमें भाग लेने की योजना है। रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च और उसके प्रभावशाली नेता पैट्रिआर्क किरिल के साथ बातचीत के लिए खुले विकल्प रखते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर प्रार्थना का आयोजन करना फ्रांसिस का नवीनतम प्रयास है। पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की अभी तक सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं की है। फ्रांसिस के प्रार्थना सभा आयोजित करने की अपनी योजना की घोषणा करते ही पैट्रिआर्क किरिल ने कहा की कि वह रूसी ऑर्थोडॉक्स को भी आमंत्रित कर रहे है। किरिल ने शांति का आह्वान किया है, लेकिन वह रूस और यूक्रेन को ‘‘एक व्यक्ति’’ के रूप में तथा संघर्ष को ‘‘आध्यात्मिक’’ लड़ाई के रूप में वर्णित करते हुए आक्रमण को उचित ठहराते हुए नजर आये हैं।