वोडाफोन आइडिया सरकार को देगी हिस्‍सेदारी, बोर्ड ने दी मंजूरी

वोडाफोन आइडिया सरकार को देगी हिस्‍सेदारी, बोर्ड ने दी मंजूरी

नई दिल्‍ली। भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर Vodafone Idea ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने स्पेक्ट्रम से संबंधित ब्याज की पूरी रकम के कनवर्जन की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कंपनी एयरवेवज का इक्विटी में इस्‍तेमाल कर पाएगी ताकि बकाया चुकाया जा सके। Vodafone Idea ने एक बयान में कहा कि कनवर्जन के बाद भारत सरकार के पास कंपनी के कुल बकाया शेयरों का लगभग 35.8% हिस्‍सा आ जाएगा। प्रमोटर शेयरधारक वोडाफोन ग्रुप की हिस्सेदारी करीब 28.5 फीसदी और आदित्य बिड़ला की 17.8% होगी।

बता दें कि दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर, 2021) तिमाही में 1 साल पहले की समान अवधि की तुलना में 1.36 फीसदी घटकर 67,300 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व घट गया। ट्राई की प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई-सितंबर, 2020 में सकल राजस्व 68,228 करोड़ रुपये रहा था।