वाराणसी : सात दिवसीय शिविर का औपचारिक रूप से किया गया उद्घाटन

वाराणसी : सात दिवसीय शिविर का औपचारिक रूप से किया गया उद्घाटन

वाराणसी सिटी। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा सात दिवसीय शिविर का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ विजयीराम यादव ने की जिन्होंने सभी स्वयं सेवकों को भविष्य के लिए शुभकामना दी।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता को रेखांकित करते हुए अथ सेवा अनुशासनम् का मंत्र स्वयं सेवकों एवम् सेविकाओं को दिया। कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ अशोक सिंह रसायन विभाग, डॉ जगदीश सिंह, डॉ विश्वनाथ वर्मा, डॉ अनीता सिंह ने भी स्वयं सेवकों एवम् सेविकाओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम शाही ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीमा सिंह ने किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा सिंह, डॉ धर्मेन्द्र कुमार गुप्त, डॉ दर्शन शर्मा ने स्वयं सेवकों एवम् सेविकाओं को अनेक विशिष्ट बिंदु के सम्बन्ध में निर्देशित किया। इसकी जानकारी प्राचार्य कार्यालय, हरिश्चंद पी.जी. कॉलेज वाराणसी ने दी है।