जिला पंचायत की जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं: मौर्य  

जिला पंचायत की जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं: मौर्य   

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिला पंचायत का जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। इसके पहले अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने अध्यक्ष पद की शपथ ली और उसके बाद कल्पना सोनकर ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। श्री मौर्य आज यहां जिला पंचायत परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के नेतृत्व में जिले का चतुर्मुखी विकास होगा, यह निश्चित है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने खजाने का मुंह गांव की ओर खोल दिया है और इसी कारण तेजी से प्रदेश का विकास हो रहा है ।

उन्होंने कहा इस बार ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक लोगों ने युवाओं पर ज्यादा भरोसा किया है और बड़ी संख्या में युवा निर्वाचित हुए हैं । उन्होंने आह्वाहन किया कि युवा जनप्रतिनिधि पूरे लगन के साथ विकास कार्यों में रुचि ले, और सबको साथ लेकर आगे बढ़े । उन्होंने कहा कौशांबी का उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश में नाम है और आगे भी विकास कार्यों से कौशांबी और अधिक जाना जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति बेहद संवेदनशील है। श्री मौर्य ने कहा कि कल आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए लोगों के पारिवारिक जनों को 48 घंटे के अंदर आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा जिले में जिन पशुपालकों के मवेशी बिजली की चपेट में आने से मारे गए हैं । उन्हें भी तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने कौशांबी के जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में जिन चार व्यक्तियों की बिजली गिरने से मृत्यु हुई है। उनके पारिवारिक जनों को तत्काल आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाए। शपथ ग्रहण समारोह में सांसद विनोद सोनकर, विधायक संजय गुप्ता, लाल बहादुर, शीतला प्रसाद पटेल सहित भारी संख्या भाजपा के कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।