Indigo के दो विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बचे, 10 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा

Indigo के दो विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बचे, 10 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा

 बेंगलुरु। बेंगलुरु एयरपोर्ट के आसमान पर हाल ही में एक बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल नौ जनवरी की सुबह इंडिगो एयरलाइंस के दो विमानों ने बेंगुलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरी और हवा में दोनों जहाज़ इतने करीब आ गए कि खतरनाक स्थिति बन गई। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने डीजीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बुधवार को ये जानकारी दी।  

होगी कड़ी कार्रवाई: DGCA

अधिकारी ने बताया है कि इस घटना की जानकारी किसी लॉगबुक में दर्ज नहीं की गई और न ही इसके बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AII) को सूचना दी गई। डीजीसीए के अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा है कि रेगुलेटर इस घटना की जांच कर रहा है और जो लोग इसमें गुनहगार पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।