इस बार सावन में भोलेनाथ को भोग लगाए मैंगो मस्तानी का और भक्ति में खो जाएं

सावन में आप यदि व्रत रख रहे है तो आपको एनर्जी की पूरी जरूरत पड़ेगी। एनर्जी के लिए बेस्ट है फ्रूट। जब फलों का राजा आम हो पास तो किसी और फल की क्या जरूरत। आज हम आम से बनाएंगे खास डिश....

इस बार सावन में भोलेनाथ को भोग लगाए मैंगो मस्तानी का और  भक्ति में खो जाएं

फीचर्स डेस्क। सावन का महीना आ चुका है और लोग पूरा सावन खोए रहते है भोलेनाथ की भक्ति में। इस भक्ति में खोए कुछ लोग करते है पूरा सावन माह व्रत तो कुछ लोग सावन के सोमवार का व्रत। व्रत में ऐसी चीज खानी चाहिए जिससे दिन भर ऊर्जा बनी रहे उसके लिए मैंगो मस्तानी से अच्छी कोई डिश हो ही नहीं सकती । आइए बनाते है ये डिश।

आवश्यक सामग्री

आम  1 कटा हुआ
दूध  1 कप
ताजा मलाई 1/4 कप
वनीला आइसक्रीम 1/4 कप
बर्फ के टुकड़े 4

पकाने की विधि

मिक्सर ग्राइंडर लें और उसमें सभी सामग्री डालकर पीस लें। आम के कटे हुए टुकड़ों के साथ परोसें और आनंद लें। आप चाहे तो ड्राई फ्रूट्स भी दाल सकती है ।

इनपुट सोर्स: रंजना खटोड़