संगीत समारोह में सुर ताल संगम के पदाधिकारियों को कानपुर में किया गया सम्मानित

संगीत समारोह में सुर ताल संगम के पदाधिकारियों को कानपुर में किया गया सम्मानित

कानपुर। अपने उत्कृष्ट सांस्कृतिक आयोजनों और विभिन्न प्रकार से समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध संस्था सुर ताल संगम को कानपुर में हुए लता मंगेशकर और बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आमंत्रित कर इसके संस्थापक, संरक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान करके सम्मानित किया गया।

विश्व भर में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और सुप्रतिष्ठित संगीतकार एवं गायक बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक समारोह कानपुर में आयोजित किया गया जिसमें जिले के कई नवोदित गायक एवं गायिकाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रस्तुतियां दीं। शहर के दिव्यांग कलाकार और प्रशिक्षक अमित कुमार ने गणपति वंदना और बाराबंकी निवासी ऐमन जावेद फारुकी ने सत्यम शिवम सुंदरम से कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर कई घंटों तक अनगिनत कलाकारों ने लता मंगेशकर और बप्पी लाहिड़ी के गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि सुर ताल संगम संस्था की डायरेक्टर एवं संस्थापक जया श्रीवास्तव और अजय श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य अतिथियों ने दोनों महान हस्तियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में अपने उद्गार व्यक्त किए।

इस अवसर पर धर्मेन्द्र बहादुर, सहर जावेद फारुकी, अभय श्रीवास्तव, यासीन इब्ने उमर, हरीश गौड़, लक्ष्मण मौर्य, सोनल गुप्ता, चांद सक्सेना, अखिल, निशा गुप्ता, ऐमन जावेद फारुकी आदि उपस्थित रहे।