इनरव्हील के उद्देश्य पर आधारित तीजोत्सव का हुआ आयोजन, सोलह श्रृगांर में सजी सदस्याओं ने उल्लास से मनाया

नरव्हील क्लब वाराणसी सेन्ट्रल के तत्वावधान में शनिवार को रथयात्रा - सिगरा मार्ग स्थित पिंड बलूची रेस्टूरेन्ट में इनरव्हील क्लब के उद्देश्य पर आधारित तीजोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सोलह श्रृंगार में सजी क्लब की सदस्याओं ने नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल सजाई....

इनरव्हील के उद्देश्य पर आधारित तीजोत्सव का हुआ आयोजन, सोलह श्रृगांर में सजी सदस्याओं ने उल्लास से मनाया

वाराणसी सिटी। इनरव्हील क्लब वाराणसी सेन्ट्रल के तत्वावधान में शनिवार को रथयात्रा - सिगरा मार्ग स्थित पिंड बलूची रेस्टूरेन्ट में इनरव्हील क्लब के उद्देश्य पर आधारित तीजोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सोलह श्रृंगार में सजी क्लब की सदस्याओं ने नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल सजाई, तो वही हाउजी, टेबल गेम्स आदि में भी उत्साह पूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा.उषा गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ), आशा अग्रवाल (वाइस चेयरमेन, इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक 312) व क्लब की अध्यक्ष नीलम गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद इनरव्हील प्रार्थना कर किया गया। जिसके बाद नन्ही बालिका सौम्या द्वारा श्रीगणेश वन्दना प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गति प्रदान किया। जिसके बाद पारम्परिक वेशभूषा में सजी क्लब की सदस्याओं ने जमकर मस्त की और धमाल मचाया। साथ बेस्ट ड्रेस एवं श्रृंगार में सजी क्लब की सदस्या नीना जसरापुरिया को तीज क्वीन एवार्ड प्रदान किया गया।

जिसके बाद विश्वस्तरीय गैर सरकारी महिला संस्था इनरव्हील क्लब के उद्देश्य पर आधारित हाउजी गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें इनरव्हील सदस्याओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की और विनर को पुरस्कृत किया गया। शलिनी सिंह ने इनरव्हील क्लब पर आधारित क्वीज कान्टेस्ट का संचालन किया।

कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में लतिका शाह व शालिनी सिंह ने ‘‘कजरा मुहब्बत वाला‘‘ बालीवुड गीत पर डांस प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कविता बजाज, नीलम गुप्ता, सुमित्रा सिंह व ज्योति ने ‘‘तेरी ऊॅची शान है मौला’’ एवं ‘‘देर न हो जाए कही देर न हो जाए’’ गीत पर डॉस प्रस्तुत किया। पायल कपूर, रोली खन्ना, संगीता शाह सहित क्लब की कई अन्य सदस्याओं ने अपनी प्रस्तुति से धूम मचाया और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन सुषमा अग्रवाल, कविता बजाज, कविता जादवानी, नीमा अग्रवाल, ज्योति चहरिया, पायल कपूर व अनू मोदी ने किया।