Teacher's day 2021:शिष्य के आभार को गुरु के प्रति प्रकट करते ये लेटेस्ट मेसेसेज़

आपके उन टीचर्स के नाम कुछ खूबसूरत लेटेस्ट मैसेज आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेंगे जिसे आप भी अपने टीचर को भेज कर उनके प्रति आपके मन में समाए सम्मान को बयां कर पाएंगी।तो आइए इन खूबसूरत टीचर्स डे स्पेशल मेसेसेज़ का आनंद लिया जाये।

Teacher's day 2021:शिष्य के आभार को गुरु के प्रति प्रकट करते ये लेटेस्ट मेसेसेज़

फीचर्स डेस्क। आज जिसे हम लाइफ कहतें हैं वो लाइफ हमें बेशक हमारे पेरेंट्स ने दी है पर उस लाइफ को जीने योग्य बनाया एक टीचर ने ।जी हाँ आज है 5 सितंबर ,यानि कि टीचर्स डे।बहुत स्पेशल है ये दिन क्योकि ये दिन है एक स्टूडेंट का अपने टीचर के प्रति अपने इमोशन्स को प्रकट करने का ।जी हाँ आपके भी ऐसे कोई टीचर स्कूल लाइफ या कॉलेज लाइफ में ज़रूर होंगे जिनको आप अपनी प्रेरणा मानती होंगी और ये ज़रूर सोचती होंगी कि अगर ये टीचर मेरी लाइफ में न आते तो आपकी लाइफ कैसी होती ।आपके उन टीचर्स के नाम कुछ खूबसूरत लेटेस्ट मैसेज आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेंगे जिसे आप भी अपने टीचर को भेज कर उनके प्रति आपके मन में  समाए सम्मान को बयां कर पाएंगी।तो आइए इन खूबसूरत टीचर्स डे स्पेशल मेसेसेज़ का आनंद लिया जाये।

1.धन्यवाद  के शब्द 
नहीं हैं मेरे पास,
चाहती हूँ आशीष आपका
और आपका साथ।
जो  भी कुछ हूँ आज
आपको देती हूँ आभार,
ओ मेरे शिक्षक,नमन है 
चरणों में मेरा बारम्बार

2.सत्य की राह में चलना,
शिक्षक ने ही बताया है।
संघर्षों के पथ पर बढ़ना,
शिक्षक ने ही बताया है।

3.अपना लक्ष्य पा सकूँ,
बस यही है आरज़ू।
हिम्मत न हारूँ कभी,
थाम लेना तुम गुरु।
तुम्हारी दी सीख से,
नाम रौशन कर सकूँ।
सत्य का मैं साथ दूँ और,
कर्तव्य पथ पर आगे बढूँ।

4.एक शिक्षक को खुद जलना होता है,
अपने छात्रों को सही राह दिखाने के लिए।
एक शिक्षक को खुद गलना होता है,
एक आम इंसान को महापुरुष बनाने के लिए।

5.आभार दिल से देती हूँ ओ मेरे शिक्षक
तुम मेरे सिर्फ गुरु नहीं हो,तुम तो हो मेरे रक्षक।

6.हर छात्र को हीरे जैसा तराशता है गुरु,
विद्या धन दे कर जिंदगी सवारता है गुरु,
एक शिष्य जो छू ले गुरु के चरण,
तो एक शिष्य को भी श्रेष्ठ बना देता है गुरु।

7.एक अच्छे गुरु के साथ वक्त बिताओगे,
तो एक पल में ही जिंदगी के सबक पाओगे।
कभी न पिछड़ोगे जिंदगी की परीक्षा में,
अव्वल आओ न सही पर पास ज़रूर हो जाओगे।

8.शिक्षक एक नाविक है,
जो छात्रों को पार ले जाता है।
बीच राह में डूब न जायें,
ये शिक्षक को आता है।
नहीं छोड़ते हाथ किसी का,
शिक्षक ही राह दिखाता है।