Styling tips: छोटी हाइट वाली लेडीज ऐसे करें कुर्ती सिलेक्शन, आपका लुक लगेगा लंबा
छोटी हाइट वाली लड़कियों को कई बार कपड़े सिलेक्शन में प्रॉबलम आती है कि वो क्या ड्रेस पहने कि उनकी हाइट लंबी लगें। अगर आप भी इस प्रॉब्लम से दो चार होती है तो अपनाइए ये स्टाइलिंग टिप्स ….

फीचर्स डेस्क। हर लड़की की अपनी फिजिक होती है। कोई लंबी होती है तो कोई छोटी। लेडीज अक्सर इस बात को लेकर कांशियस रहती है कि हम ऐसा क्या पहनें जिससे हम पतले लगे, हमारी हाइट ठीक लगे और हम स्मार्ट लगे। लेडीज कपड़े की क्वालिटी से लेकर प्रिंट तक का ध्यान रखती है। वैसे कपड़ों से हम इल्यूजन क्रिएट कर सकते है। अगर हम अपनी स्टाइलिंग में थोड़ा सा ध्यान दे देंगे न तो हम छोटी हाइट को लंबा दिखा सकते है। बस हमें थोड़ा स्मार्टली सोचना होगा। अगर आप भी अपनी छोटी हाइट को लेकर कांशियस है और सोचती है कि क्या और कैसे पहनें तो हमारे इस आर्टिकल से लीजिए आइडिया।
डार्क कलर्स ही चूज करें
अगर आपको लंबा दिखना है तो आप कलर्स के डार्क शेड को चुने। इससे आप छोटी हाइट की होते हुए भी लंबी हाइट का इल्यूजन क्रिएट कर सकती है। डार्क और सॉलिड रंग आपकी पर्सनेलिटी को इन्हेंस करते है। इसलिए जब आप कुर्ती लें तो ये बात माइंड में जरूर रखें।
कुर्ती के साथ स्कर्ट पेयर करें
शॉर्ट हाइट वाली लेडीज के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप लॉन्ग कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनती है तो आपकी हाइट लंबी दिखेगी। बस ध्यान रखें कि कुर्ती स्ट्रेट हो। आजकल कुर्ती स्कर्ट का बहुत फैशन है। ये कुर्ती विथ स्कर्ट जहां आपको स्टाइलिश लुक देगी वहीं कंफर्टेबल भी होती है।
बड़े और लाउड प्रिंट अवॉइड करें
जी हां अक्सर ये गलती शॉर्ट हाइट वाली लेडीज कर देती है। आप ऐसी गलती बिलकुल न करें। बड़े और लाउड प्रिंट की ड्रेस न पहनें। इससे आपकी हाइट और हाईलाइट होती है। खड़ी लाइन्स की प्रिंट वाली ड्रेस पहनिए। आप छोटे प्रिंट जैसे सांगानेरी प्रिंट छोटे फ्लावर प्रिंट ही चूज करें ये आपको लंबा दिखाएंगे।
पहनें लॉन्ग कुर्ती
ये भी बहुत इंपॉर्टेंट प्वाइंट है। अगर छोटी हाइट वाली लड़कियां घुटनों तक की कुर्ती पहनती है तो और छोटी लगती है। आपको लॉग कुर्ती पहननी चाहिए जो आपको एक लंबा लुक दे। उसके साथ लैगिंग या स्ट्रेट पैंट ही पहनें। गरारा या शरारा आपको छोटा ही दिखाएगा। कलर और प्रिंट जा ध्यान जरूर रखें।
ज्यादा घेर वाले प्लाजो और स्कर्ट से बचें
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि लॉन्ग कुर्ती के साथ पैंट या लैगिंग ही पेयर करें। प्लाजो भी पहनें तो स्ट्रेट वाला ही पहनें जिसमे ज्यादा घेर न हो। ज्यादा घेर वाली स्कर्ट या प्लाजो आपकी हाइट को छोटा दिखाएगा। ये घेर वाले प्लाजो, शरारा लंबी हाइट वाली लड़कियों पर सूट करते है। तो स्लिम प्लाजो विथ लॉन्ग कुर्ती को अपनी स्टाइलिंग में करें शामिल।
इन बातों को अगर ध्यान में रखेंगी तो ये टिप्स आपको लंबा दिखाने में बहुत मदद करने वाले है। अगली बार इन बातों को याद रखिएगा।
picture credit:imagesbazaar.com