‘’मिसेस आंटी का गडबडझाला’’ नाटक का हुआ मंचन, समाज हित में काम करने वालों को किया गया सम्मानित

हास्य व्यंग पर आधारित नाटक ‘’मिसेस आंटी का गडबडझाला’’ तमाल बोस के परिकल्पना, लेखन एवं निर्देशन और नीशू त्यागी के सह निर्देशन में एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित एक सम्मान समारोह का आयोजन

‘’मिसेस आंटी का गडबडझाला’’ नाटक का हुआ मंचन, समाज हित में काम करने वालों को किया गया सम्मानित
‘’मिसेस आंटी का गडबडझाला’’ नाटक का हुआ मंचन, समाज हित में काम करने वालों को किया गया सम्मानित

लखनऊ सिटी। ‘मानव जागरूकता विकास समिति’ समाज सेवा व कलाकारों के प्रोत्साहन को प्राथमिकता देती है, जिसके लिए समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में नव अंशिका फाउंडेशन के सहयोग से हास्य व्यंग पर आधारित नाटक ‘’मिसेस आंटी का गडबडझाला’’ तमाल बोस के परिकल्पना, लेखन एवं  निर्देशन और नीशू  त्यागी के सह  निर्देशन में एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित एक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को बाल्मीकि सभागार गोंमती नगर लखनऊ में 6 मार्च 2021 को किया गयाI

इस दौरान कला, साहित्य, आर्ट एण्ड कल्चर, पत्रकार, समाज सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों के उन विशेष लोगों को ‘महात्मा गांधी एक्सिलेंस अवार्ड’ से अपने क्षेत्र में समाज व राष्ट्रहित में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने दी।