Skin Care Tips : पीठ के एक्ने से परेशान हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें

Skin Care Tips : पीठ के एक्ने से परेशान हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें

फीचर्स डेस्क। एक्ने की प्रॉबलम आजकल आम बात हो गया है। फ़ेस का एक्ने तो आप पार्लर जाकर ट्रीटमेंट लेकर ठीक कर लेती हैं लेकिन बैकसाइड एक्ने बहुत प्रॉबलम क्रिएट करता है। यही नहीं बल्कि यह खूबसूरती बिगाड़ देते हैं और इससे दर्द , खून आना, सूजन जैसी प्रॉबलम भी हो सकती हैं। इसके साथ ही एक्ने पीठ पर होता है तो सोने-बैठने में भी परेशानी होती हैं। पीठ पर हुए एक्ने की फ़ीमेल्स सही ढंग से केयर नहीं कर पाती, जिसकी वजह से वो जल्दी ठीक नहीं होते। ऐसे में हम आपको टिप्स देंगे, जिससे आप पीठ के एक्ने से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं पीठ के एक्ने को दूर करने के टिप्स

एक्सफोलिएट करें

एक्ने की प्रॉबलम दूर करने के लिए पीठ को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें। इसके लिए सप्ताह में दो बार अपनी पीठ दानेदार बॉडी वॉश या बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करें।

लूज कपड़े पहनें

अगर पीठ पर बहुत ज्यादा एक्ने हैं तो कॉटन व लूज कपड़े पहनें। टाइट कपड़े पहनने से पसीना अधिक आएगा, जिससे आपकी समस्या बढ़ सकती है।

कसरत के बाद सीधे नहाएं

जब आप पसीना बहाते हैं तो पीठ के रोमछिद्रों के बंद होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में जब भी संभव हो कसरत के तुरंत बाद स्नान करें ताकि पसीने और जमी हुई मैल निकल जाए।

स्पॉट ट्रीटमेंट का विकल्प चुनें

जैसे आप चेहरे के लिए करती हैं वैसे ही पीठ एक्ने के लिए भी स्पॉट ट्रीटमेंट का विकल्प चुनें। इसके अलावा ऐसे मास्क का इस्तेमाल करें जिनमें सैलिसिलिक एसिड, टी ट्री ऑयल आदि जैसे तत्व हों।

बालों को अपनी पीठ से दूर रखें

अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्हें खुला ना छोड़ें। दरअसल, आप बालों में सीरम, कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, बालों में जमा पसीना, गंदगी भी पीठ पर लगकर एक्ने को बिगाड़ सकती है।

बेडशीट को नियमित धोएं

बेडशीट और कसरत मैट में मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया हो सकते हैं इसलिए उन्हें नियमित धोएं।

बैक फेशियल लें

अगर एक्ने की समस्या है तो चेहरे को साथ-साथ बैक फेशियल भी लेते रहें। इसके लिए आप किसी अच्छे कॉस्मेटोलॉजिस्ट के पास जाएं।