अपनी किस प्रतिभा के दम पर पाया शशिकला चौरसिया ने सिल्वर और गोल्डन प्ले बटन

ऐसी क्या प्रतिभा है शशिकला में जिसके दम पर वो बन गईं ऐसी लेडीज़ के लिए आइडल जो अपनी बड़ी एज और अपनी कम एजुकेशन को अपनी कमजोरी मानती हैं।आइये जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल।

अपनी किस प्रतिभा के दम पर पाया शशिकला चौरसिया ने सिल्वर और गोल्डन प्ले बटन

फीचर्स डेस्क।ये तो हम जानते ही हैं कि आज कल सोशल मीडिया का जादू दुनिया के हर कोने में छाया हुआ है क्योकि जहाँ ये हमें बिछड़े दोस्तों से मिलाता है वहीं ये किसी की छिपी प्रतिभा को भी दुनिया के सामने लाता है जैसे उत्तरप्रदेश के जौनपुर में रहने वाली शशिकला चौरसिया की छिपी प्रतिभा दुनिया के सामने आई और उस प्रतिभा के जरिये सिर्फ शशिकला ने फेम ही नहीं कमाया ,कमाया पैसा भी ।ऐसी क्या प्रतिभा है शशिकला में जिसके दम पर वो बन गईं ऐसी लेडीज़ के लिए आइडल जो अपनी बड़ी एज और अपनी कम एजुकेशन को अपनी कमजोरी मानती हैं।अब आपको और इंतज़ार न कराते हुए बताते हैं उनकी प्रतिभा के बारे में लेकिन ये जानने के लिए आपको पढ़ना होगा पूरा आर्टिकल।

कौन हैं शशिकला चौरसिया

शशिकला चौरसिया उत्तरप्रदेश के जौनपुर में रहने वाली एक आम सी लेडी हैं जिन्होंने अपनी फैमिली की रिस्पॉन्सबिलिटी निभाने में कोई कसर नही छोड़ी।शशिकला के तीन बेटे और एक बेटी है।शशिकला की शादी बहुत कम उम्र में हो गई और उनके परिवार ने उनको पढ़ाई लिखाई कराने से बेहतर घर के काम करना ज्यादा जरूरी समझा क्योकिं उस टाइम लड़कियों को कम पढ़ाया लिखाया जाता था लेकिन उनका यही गुण आज उनके नेम फेम का कारण बन रहा है।अब आपको ज्यादा वेट न कराते हुए आपको बता ही देती हूँ मैं कि आज वो अपनी जिस टेलेंट से सबके दिलों में जगह बना रहीं हैं वो है उनकी पाक कला यानी कि शशिकला एक बहुत अच्छी कुक हैं।अब आपको आगे बताते हैं कि उनकी कुकिंग ने किस तरह देश विदेश में जादू चलाया।

जियो की लॉन्चिग ने दी दिशा शशिकला के टेलेंट को

जी हाँ जियो की लॉन्चिंग एक बहुत बड़ा रीजन है कि शशिकला की प्रतिभा को सामने लाने में क्योंकि जियो ने सस्ते दामों में इंटरनेट की सुविधा दी जिससे गाँव के लोगों में भी इंटरनेट की समझ बढ़ी और इस समझ ने बदल दी शशिकला की जिंदगी।असल में शशिकला के बड़े बेटे जो कि जॉब बाहर कर रहे थे और यूट्यूब के बारे में उनको जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी माँ को सजेस किया कि आप बहुत अच्छी कुकिंग करती हैं तो क्यो न आप भी एक अपना यूट्यूब चैनल खोलें और दिखाए दुनिया को अपनी कुकिंग का टेलेंट।अपने बड़े बेटे की बात सुन के पहले तो उनको हिचक हुई क्योकि कैमरे के सामने आना उनके बस की बात नही थी लेकिन उनके बेटे चंदन ने कहा कि सिर्फ रेसिपी की ही वीडियो बनेगी माँ आपकी नही बनाएंगे और फिर क्या फैमिली मेंबर्स के सपोर्ट उनकी प्रेरणा बनी और उन्होंने हाँ कर दिया।

"अम्मा की थाली" का कुछ यूं हुआ शुभारम्भ

शशिकला के हाँ करते ही शशिकला सहित उनके तीनो बेटे जुट गए अपनी माँ को दुनिया में पहचान दिलाने में।सबसे पहले उन्होंने सोचा कि माँ के यूट्यूब चैनल का नाम आखिर क्या रखा जाए तभी शशिकला ने अपने बेटे को खाने की थाली परोस के दी और फिर क्या तभी उनके बेटे के दिमाग में माँ के यूट्यूब चैनल का नाम क्लिक किया और वो बोल पड़े की माँ के यूट्यूब चैनल का नाम होगा "अम्मा की थाली" ।उन्होंने 8 नवंबर 2017 को अपनी फर्स्ट रेसिपी बूंदी की खीर बना के पोस्ट की लेकिन उनकी फर्स्ट वीडियो में बहुत ज्यादा रेस्पांस नहीं आये।लेकिन उन्होंने हार न मानी और शशिकला के तीनों बेटों ने मिल कर अपनी माँ को पहचान दिलाने की ठान ली ।चंदन माँ की रेसिपी की वीडियो बनाते,सेकेंड बेटा सूरज माँ की वीडियो की एडिटिंग करते और थर्ड बेटा पंकज अपनी माँ के साथ रेसिपी डिसाइड करने में हेल्प करता है।

आम के अचार ने चलाया जादू

रेसिपी की वीडियो डालते डालते 6 मंथ बीत गए ।हालाँकि बहुत ज्यादा फायदा नही हो रहा था लेकिन मन मे बसा जूनून उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता गया और एक दिन शशिकला ने आम के अचार की रेसिपी अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट की और फिर क्या उनकी इस रेसिपी ने ऐसा धमाल मचाया कि उनके यूट्यूब चैनल "अम्मा की थाली"में सब्सक्राइबर बढ़ने लगे और देखते ही देखते 3,4 सालों में 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं आज की डेट में।शशिकला आने वाले फेस्टिवल्स के अनुसार रेसिपी डालती और लाइक्स कमेंट्स पा के लोगों का प्यार पातीं।

सिल्वर और गोल्ड प्ले बटन मिल चुका

शशिकला को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर और गोल्ड प्ले बटन मिल चुका है और शाषिकल हर मंथ 50,000 rs.तक कमा लेतीं हैं और तो और फेस बुक की तरफ से बहुत से गिफ्ट्स शशिकला को मिल चुके हैं और सबसे बड़ा गिफ्ट उनको मिला लोगों का प्यार और इस प्यार का श्रेय शशिकला देतीं हैं अपने तीनो बेटों को।