जयपुर में किया जा रहा साहित्य संगम का आयोजन

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक सुनील शर्मा के उपन्यास मुकदमा जारी है का विमोचन भी किया जाएगा......

जयपुर में किया जा रहा साहित्य संगम का आयोजन

जयपुर सिटी। साहित्यगार एवं सोल एंड सोलेस के की तरफ से साहित्यागार के संस्थापक स्वर्गीय रमेश जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम 6.30 बजे एक निजी होटल में साहित्य संगम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मुख्य अतिथि पद्म श्री खेल रत्न और अर्जुन अवार्डी डॉ दीपा मलिक, प्रेसिडेंट पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया होंगी।

सोल एंड सोलेस की संस्थापक डॉ. अनु चौधरी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्वर्गीय रमेश वर्मा जी की इस स्मृति में 10 साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा और इसी अवसर पर सोल एंड सोलेस संस्था की विकास यात्रा एवं डॉ. अनु चौधरी वर्मा के द्वारा नवीन खोज एस्ट्रोटैरो और चक्रा एस्ट्रोटैरो कार्ड लॉन्च किए जाएंगे । साथ ही सोल एंड सोलेस टीम को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अवार्ड दिए जाएंगे।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक सुनील शर्मा के उपन्यास मुकदमा जारी है का विमोचन भी किया जाएगा और आलेख प्रतियोगिता के निर्णायक सुप्रासिद्ध साहित्यकार डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल  और हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान के कुलसचिव अविनाश शर्मा जी का अभिनंदन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम का मंचसंचालन लेखिका रेनू शब्दमुखर द्वारा किया जाएगा।