रूबरू एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था ने मनाया अपनी स्थापना का तीसरा सफल वर्ष

रूबरू एक्सप्रेस के शानदार तीन साल का जश्न बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। गीत,संगीत के साथ साथ कई मुख्य आकर्षण थे….

रूबरू एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था ने मनाया अपनी स्थापना का तीसरा सफल वर्ष

लखनऊ सिटी। सोमवार को "रूबरू एक्सप्रेस"जो एक सामाजिक सेवार्थ संस्था है,उसका तृतीय स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से दीप प्रज्ज्वलन,स्वागत गीत, गणेश वंदना तथा सरस्वती वंदना के साथ मनाया गया।
संस्था के संरक्षक राजीव वार्ष्णेय ने मुख्य अतिथि गौरव अवस्थी जो कि एक पत्रकार है, विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता अनिल मिश्र और अमर द्विवेदी का चन्दन वंदन किया। कल्पना  ने परिचय देते हुए बताया कि हमारे तीनो अतिथि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के संथापक पदाधिकारी हैं।


संस्था द्वारा आज बच्चों के हित में एक नई परियोजनाऑर्गेनिक जड़ी बूंटी हर्बल सोप का उद्घाटन किया गया ।जिस का लाभ समाज को भी मिलेगा।
संस्था के शिक्षा केंद्र के बच्चों द्वारा अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें  लघु नाटिका "शिक्षा व्यवस्था" और वृक्ष की पीड़ा "मुझे मत काटो, दर्द होता है" ने सबका मन मोह लिया और उसकी  अत्यंत सराहना की गई । बच्चों की क्रियात्मक अभिव्यक्तियां जैसे पोस्टर बनाना, कढ़ाई, कावी पथ, भोजन पूर्व प्रार्थना, गायत्री मंत्रोचार की झलकियां भी देखने को मिली।


इसके साथ साथ आदरणीय दान दाताओं विकास मेहरोत्रा, राजीव श्रीवास्तव, सुधा वार्ष्णेय, रेनू पाठक, सरिता वार्ष्णेय, मीनाक्षी वार्ष्णेय, मीनाक्षी श्रीवास्तव, शालिनी कपूर, यू एस अवस्थी, अनिता चंडोक, अनुप्रिया वार्ष्णेय, शिवम अवस्थी, बीना बबूटा, प्रदीप पात्रा, अमरनाथ मिश्रा, विष्णु रस्तोगी, प्रीती तिवारी को सम्मान पत्र और बच्चों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए। साथ ही आचार्य जी की स्मृति में की गई अन्तर्राष्ट्रीय काव्य पाठ प्रितियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले  दोनों बच्चों को नगद धन राशि व प्रषस्ति पत्र दिया गया।


मुख्य अतिथि गौरव अवस्थी ने अपने उदबोधन में संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि रूबरू एक्सप्रेस संस्था  मानव निर्माण का एक अत्यंत पवित्र और नेक कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ मानव निर्माण से ही स्वस्थ राष्ट्र निर्माण संभव है।
रूबरू संस्था द्वारा  स्मृति चिन्ह  देकर अतिथियों का सम्मान किया गया।
संस्था के सदस्य अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रकृति संरक्षण और जल संरक्षण के विभिन्न आयामों तथा उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया तथा जल संरक्षण के लिए सभी से अग्राह करते हुए उनके द्वारा लिखित पुस्तिका भी वितरित किया गया।
गणमांन्य आगंतुकों के अतिरिक्त संस्था के सदस्य और कार्यक्रम संयोजक मुकेश वार्ष्णेय, संरक्षक -राजीव वार्ष्णेय, संजीव गुप्ता, अध्यक्ष- कल्पना, उपाध्यक्ष-सविता, सचिव-अलका, उपसचिव-प्रियांशू, कोषाध्यक्ष-मधुलिका, बौद्धिक प्रमुख-नम्रता, कार्यालय प्रबन्धक-ममता, मुख्य सलाहकार-किरण तथा मीडिया प्रभारी कृति
इत्यादि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में  मुकेश वार्ष्णेय जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ऐसे समाज उपयोगी कार्यक्रम आगे भी होते रहे, ऐसी शुभकामनाएं है।