रिटर्न भरने के पाेटर्ल की समस्यायें एक दो दिन में हो जायेंगी हल: सीतारमण

रिटर्न भरने के पाेटर्ल की समस्यायें एक दो दिन में हो जायेंगी हल: सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने वाले नये पोर्टल पर आ रही समस्यायें एक दो दिन में दूर हो जायेगी। सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जून में जब इस पोर्टल को लाँच किया गया था तब कुछ समस्यायें आयी थी और उसके बाद इस पोर्टल का संचालन करने वाली कंपनी इंफोसिस से संपर्क कर इसे दूर करने के लिए कहा गया था। राजस्व सचिव साप्ताहिक आधार पर इसका निगरानी कर रहे हैं और इस संबंध में इंफोसिस के नंदन निलेकणि ने भी प्रस्तुति दी थी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में करदाताओं के भी कई सुझाव आये और उन्होंने पुराने पोर्टल को ही बहाल करने की अपील भी की लेकिन ऐसा नहीं किया जा सकता था क्योंकि नये पोर्टल पर जो व्यवस्थायें की गयी है वे पुराने पर नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस संबंध में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से भी संपर्क किया गया था। अब एक दो दिनों में सभी समस्यायें दूर हो जायेंगी।