Result Out: यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें चयन सूची

Result Out: यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें चयन सूची

कॅरियर डेस्क। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने जीआईसी व्याख्याता मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चर मुख्य परीक्षा रविवार, 13 मार्च को प्रयागराज और लखनऊ में दो सत्रों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक आयोजित की गई थी। 

4,91,370 उम्मीदवारों ने कराया था पंजीकरण 

आधिकारिक बयान के अनुसार, जीआईसी व्याख्याता भर्ती के लिए 4,91,370 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 1,56,957 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 15,046 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था, जो कि रविवार, 13 मार्च को यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चर मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे।

मुख्य परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को भौतिकी, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, एजुकेशन, उर्दू, वाणिज्य और गृह विज्ञान सहित विभिन्न विषयों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। फिर, कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।

लेक्चरर के कुल 1,473 पदों पर होनी है भर्ती

यूपीपीएससी (UPPSC) Advt क्रमांक ए-3/ई-1/2020 के तहत शासकीय इंटर कॉलेज, जीआईसी एवं शासकीय बालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी में व्याख्याता के पद पर नियुक्ति हेतु पुरुष एवं महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,473 पद भरे जाएंगे।

इनके लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा 2021 में हुई थी। वहीं, मार्च 2022 में आयोजित यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।  

 ऐसे डाउनलोड करें यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता परिणाम 2022

  • स्टेप 1 - यूपीपीएससी (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट up.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2 - होम पेज पर उपलब्ध "सूचना बुलेटिन" अनुभाग पर जाएं।
  • स्टेप 3 - यहां "LIST OF CANDIDATES QUALIFIED IN LECTURER (MALE/FEMALE) GOVERNMENT INTER COLLEGE (Mains) EXAM 2022" के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4 - यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्टेप 5 - ctrl+f कुंजी का उपयोग करके पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें।
  • स्टेप 6 - परिणाम पीडीएफ की जांच करें और इसे आगे के संदर्भों के लिए डाउनलोड करें।