President Election 2022: यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, ये नेता रहे मौजूद

President Election 2022: यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, ये नेता रहे मौजूद

नई दिल्ली। विपक्ष के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने दिल्ली में संसद में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और अन्य नेता मौजूद रहे। राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा का मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है। बता दें कि अगला राष्ट्रपति निर्वाचित करने के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे संसद पहुंचे। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में डेमोक्रेसी को बचाने के लिए और संविधान की रक्षा करने के लिए हमें एक होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहिए। हम लोगों को 17 से ज्यादा पार्टियों का समर्थन है और जिन लोगों को हमने संपर्क नहीं किया उन लोगों ने खुद हमारे राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जी को फोन किया और उनसे बात की। अब शायद सभी पार्टियों के मिल जाने के बाद एक नजदीकी लड़ाई होगी। 

शरद पवार ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों को अपने साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। पवार ने यहां कहा कि यदि कोई राष्ट्रपति चुनाव के अंकगणित पर नजर डालें तो स्थिति उतनी खराब नहीं है, जितनी बताई जा रही है और विपक्षी दलों को अच्छी लड़ाई लड़ने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे।