जन शिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह में वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी को किया गया सम्मानित

जन शिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह में वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी को किया गया सम्मानित

लखनऊ सिटी। जन शिक्षा  संस्थान एवं कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार, के तत्वाधान में इग्नू के ऑडिटोरियम में जन शिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह में रविवार को अपने हुनर के माध्यम से आजीविका प्राप्त करते प्रशिक्षुओं को ग्रैजुएट सर्टिफिकेट से नवाजा गया। इस भव्य कार्यक्रम में वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी को हिस्सा बनने का मौका मिला। बता दें कि वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी  अपनी पूरी सहयोगी टीम के साथ जो "आत्मनिर्भर भारत मिशन" पर एकजुट होकर काम करते हैं।

300 से अधिक प्रशिक्षुओं एवं ट्रेनिंग पार्टनर्स रहे उपस्थित

जिसमें मुख्यधारा में आस्था सेवा संस्था से आशा राय व क्रियावान पार्टनर अंचुल पाठक आस वुमन एंड चाइल्ड ट्रस्ट की अध्यक्षा और वंदना गुप्ता जी ज्वाइंट सेक्रेट्री  वर्चस्व वेलफेयर एवं स्वाति चटर्जी कल्याणी फाउंडेशन कि तरफ से सभा घर में 300 से अधिक प्रशिक्षुओं एवं ट्रेनिंग पार्टनरस उपस्थित थे।

कौशल विकास की प्रक्रिया व भविष्य की संभावनाओं पर हुई चर्चा

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य हस्तियों ने कौशल विकास की प्रक्रिया व भविष्य की संभावनाओं की चर्चा की। जिसमें मुख्यता डॉ राजेश हर्षवर्धन हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एसजीपीजीआई, सौरभ खरे डायरेक्टर जन शिक्षण संस्थान, अनिल कुमार श्रीवास्तव डायरेक्टर जन शिक्षण संस्थान , डॉ आरती दशमा एक्स चीफ मैनेजर इंडियन ओवरसीज बैंक, डॉक्टर नीरज कुमार डायरेक्टर राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, कीर्ति जूनियर रीजनल डायरेक्टर आई जी एन ओ यू से उपस्थित थे।