Political Drama : नरम पड़े शिवसेना के तेवर, शरद पवार ने दिखाई एकजुटता

Political Drama :  नरम पड़े शिवसेना के तेवर, शरद पवार ने दिखाई एकजुटता

मुंबई। पिछले 3 दिनों से महाराष्ट्र में द ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामा लगातार जारी है। हर दिन इस बात की उम्मीद की जाती है कि आज कहीं ना कहीं महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है। परंतु पिछले 3 दिनों से सिर्फ यह खबरें ही हैं। आज तीसरे दिन भी शिवसेना से बगावत कर चुके दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल में अपने समर्थक विधायकों के साथ डटे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि अब एकनाथ शिंदे के पास 45 से ज्यादा विधायकों का साथ हैं। इन 45 विधायकों में से लगभग 37 से ज्यादा विधायक शिवसेना के हैं। ऐसे में दल बदल कानून भी लागू नहीं होता। दूसरी ओर आज भी मुंबई में राजनीतिक हलचल तेज रही। शरद पवार ने एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में एनसीपी के नेता शामिल हुए। इस बैठक के बाद शरद पवार ने भी साफ तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी अंत तक उद्धव ठाकरे का समर्थन करेगी।

दूसरी ओर आज कहीं ना कहीं शिवसेना के तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। कई जगह तो एकनाथ शिंदे के समर्थन में पोस्टर भी दिखाई दिए। वहीं, शिवसेना की नेता संजय राउत की ओर से यह भी अपील की गई है कि अगर हमारे विधायक चाहते हैं तो शिवसेना महा विकास आघाडी सरकार से बाहर होने को तैयार हैं। हालांकि जैसे ही यह संजय राउत का बयान सामने आया, कांग्रेस और एनसीपी की भी नाराजगी दिखाई दे गई। कांग्रेस ने तो साफ तौर पर कह दिया कि शिवसेना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। दूसरी और खबर यह भी रही कि आज उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई थी जिसमें 15 से कम विधायक मौजूद थे। वही विधायकों के ग्वाहाटी पहुंचने का दौर आज भी जारी रहा शाम होते-होते कई विधायक पहुंच गए। जबकि सूरत से वापस लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने खुलकर उद्धव ठाकरे का समर्थन किया और जबरन अगवा करने का आरोप लगाया। एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दादाजी भुसे, विधायक संजय राठौड़ और एमएलसी रवींद्र फाटक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में मौजूद हैं।