कांग्रेस की कंगना के विरूद्ध चंडीगढ़ में पुलिस को शिकायत  

   कांग्रेस की कंगना के विरूद्ध चंडीगढ़ में पुलिस को शिकायत   

चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रदेश और युवा कांग्रेस ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की देश की आजादी को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी काे लेकर यहां पुलिस को शिकायत दी है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व महापौर सुभाष चावला और युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना ने कंगना पर उनके बयान को लेकर देशद्रोह कानून की विभिन्न धाराओं के तहत संयुक्त रूप से यह शिकायत यहां सैक्टर-17 थाने में दी है। श्री चावला ने कंगना के खिलाफ पुलिस को शिकायत दिये जाने की पुष्टि करते हुये कहा कि कंगना का देश की आजादी को लेकर दिया गया बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है तथा यह आजादी के लिये अपनी कुर्बानियां देने वालों का और देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर मामला दर्ज नहीं करती है तो वह इस सम्बंध में अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

वहीं श्री लुबाना ने कहा कि कंगना का विवादास्पद बयान देशद्रोह के दायरे में आता है तथा केंद्र सरकार को उन्हें दिया गया पद्मश्री सम्मान तुरंत वापिस लेना चाहिये। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राष्ट्रपति ने कंगना को पद्मश्री सम्मान से नवाजा था। इसके बाद एक टीवी चैनल कार्यक्रम में वह विवादास्पद बयान देकर बुरी तरह से घिर गई हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि देश को वर्ष 1947 में मिली आजादी को कथित तौर पर ‘भीख‘ थी। असली आजादी तो वर्ष 2014 में मिली जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई।