यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी सहित कई शहर में आज से पेट्रोल सस्ता लेकिन एलपीजी के दाम बढ़ें

यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी सहित कई शहर में आज से पेट्रोल सस्ता लेकिन एलपीजी के दाम बढ़ें

यूपी डेस्क। देश में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो गए हैं। आज भी ईंधन के दामों में मामूली गिरावट हुई है। हालांकि कुछ पैसों की कमी के साथ भी रेट में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, आगरा में आज यानी 10 जुलाई रविवार को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के प्रति लीटर/किलोग्राम के दाम पढ़ें। लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये है। आप यहां अपने शहरों के तेल के दाम देख सकते हैं।

तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल के दाम 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 96.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। साथ ही कानपुर में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यही गोरखपुर में पेट्रोल 96.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 97.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.25 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा होने के बाद अब गैस 1090.5 रुपये प्रति सिलेंडर की मिलेगी।