हमारा व्यवहार हमारी पहचान...

हमारा व्यवहार हमारी पहचान...

फीचर्स डेस्क। माँ की कोख से जन्म लेने के बाद हर किसी में माँ के दिए संस्कार समाहित होते हैं। व्यावहारिक रहना जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है आपका व्यवहार ही आपके रिश्तेदारों से संबंध को मजबूत बनाता है यदि आप का व्यवहार बुरा है तो इसका असर आपके आसपास के लोगों पर बुरा असर डालता है आप उनसे कटे कटे से रहोगे।

एक कुशल व्यवहार समाज में आपको इज़्ज़त और सम्मान दिलाता है आप हर क्षेत्र में सफ़लता पाना चाहते हैं तो पहले अपने स्वभाव को सुंदर बनाना चाहिए और गलत व्यवहार तुलनात्मक रूप धारण कर लेता है।

छोटे बच्चों को भी दी जाने वाली सीख भी व्यवहार पर निर्भर है। सोशल मीडिया में भी कई लोग आपकी फ्रेंड लिस्ट में आपके व्यवहार की वज़ह से जुड़े हुए हैं और आपके प्रेम से बंधे होते हैं एक नया आयाम पाने के लिए घर ऑफिस सभी जगह अपने व्यवहार से आप जाने जाते हैं और आप उन्नति भी करते हैं आपकी छवि लोगों के मन में एक अलग पहचान बनाए रखने का जरिया है दिलों पर राज कीजिए अपने व्यक्तित्व को परिपक्व कीजिए अपने नाम को सार्थक कीजिए।

 इनपुट सोर्स : पूजा गुप्ता, मिर्जापुर, मेम्बर फोकस साहित्य ग्रुप।