विश्व शौचालय दिवस पर युवक मंगल दल ने बाँट टॉयलेट क्लीनर निकाला जागरूक रैली

विश्व शौचालय दिवस पर युवक मंगल दल ने बाँट टॉयलेट क्लीनर निकाला जागरूक रैली

वाराणसी। विश्व शौचालय दिवस पर उदयपुर ग्राम पंचायत के बहलोलपुर गांव में युवक मंगल दल द्वारा खुले में शौच मुक्त के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को टॉयलेट क्लीनर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर युवक मंगल दल के अध्यक्ष प्रिन्स चौबे ने बताया कि बीमारी से अगर बचना है तो देश को गांव को खुले में शौच मुक्त हेतु जागरूक होना पड़ेगा।

ऐसे में सभी को संकल्प लेना होगा कि गांव को साफ सुथरा बनाना है। घर की इज्जत बाहर न जाए, शौंचालय घर में ही बनवाए। कार्यक्रम में एक जागरूक रैली भी निकाली गई जो ग्रामीणों को खुले में शौच मुक्त के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर युवक मंगल दल के दीप नारायण पटेल, विवेक, सनी प्रजापति, अनिल विश्वकर्मा, राजेश राजभर, चंदन प्रजापति और रमेश राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।