पटना उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों को दिलाई गई शपथ  

पटना उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों को दिलाई गई शपथ   

पटना। पटना उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों को आज शपथ दिलाई गई । उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने बुधवार को दूसरे उच्च न्यायालयों से स्थानांतरित होकर आए तीन न्यायाधीशों तथा चार नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले सात न्यायाधीशों में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से स्थानांतरित होकर आए न्यायाधीश राजन गुप्ता, केरल उच्च न्यायालय से आए न्यायाधीश ए. एम. बदर और कर्नाटक उच्च न्यायालय से आए न्यायाधीश पी. वी. बजन्थरी तथा वकील कोटे से नवनियुक्त न्यायाधीश संदीप कुमार, पूर्णेन्दु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार शामिल हैं।

इस मौके पर पटना उच्च न्यायालय के अन्य सभी न्यायाधीशों के अलावा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, महाधिवक्ता ललित किशोर और वरीय सरकारी अधिवक्ता प्रशांत प्रताप समेत अन्य अधिवक्ता तथा न्यायाधीशों के परिजन भी मौजूद थे । इन सात न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण करने के बाद पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 26 हो गई है जबकि यहां न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, इस तरह अभी भी 27 न्यायाधीशों के पद रिक्त हैं ।