निपुण भारत लक्ष्य का शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन, गाजियाबाद को सुपर 50 में चुना गया

निपुण भारत लक्ष्य का शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन, गाजियाबाद को सुपर 50 में चुना गया

गाजियाबाद। निपुण भारत लक्ष्य का शिक्षक प्रशिक्षण नगर क्षेत्र गाजियाबाद में गुरुवार को समाप्त हुआ। इस अवसर पर नगर क्षेत्र गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश के सभी ब्लॉकों में से सुपर 50 में चुना गया है। निपुण भारत लक्ष्य का भारत स्तर पर निपुण बनाने का लक्ष्य 2026-27 है। परंतु सुपर 50 में चुने जाने के कारण नगर क्षेत्र गाजियाबाद को निपुण बनाने का लक्ष्य 31 मार्च 2023 है। निपुण भारत लक्ष्य कोरोना काल के उपरांत उन बच्चों के लिए है जो बिना पढ़े ही कक्षा 2 और 3 में पहुंच गए हैं, अतः कक्षा 1, 2, 3 के बच्चों के अधिगम क्षति को पूरा करने के लिए निपुण लक्ष्य एवं दक्षताएं बनाई गई है। सभी दक्षताओ को 31 मार्च 2023 तक सभी छात्रों सिखाना है। निपुण भारत प्रशिक्षण बीएसए विनोद मिश्र ,खंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र सिंह, कुसुम सिंह ,भूपेश दिनकर एवं हरिओम सिंह के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक किया गया। पवन भाटी, अरविंद शर्मा DC प्रशिक्षण, समस्त SRG और ARP का भी मार्गदर्शन समय समय पर प्राप्त हुआ।

प्रशिक्षण  के संदर्भदाता शिववती पाण्डेय, कविता वर्मा ,नीरव शर्मा, पवन कौशिक एवं मनीष शर्मा ने सभी शिक्षकों को निपुण बनाने के लिए दैनिक कार्य योजना, साप्ताहिक कार्य योजना ,वार्षिक कार्य योजना एवं आकलन के विभिन्न तरीकों, और  ट्रैकर से अवगत कराया। प्रशिक्षण में कविनगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार का विशेष विशेष सहयोग रहा।टेक्निकल टीम में शैलेंद्र सिंह ,नरेंद्र कौशिक ,सेतु गर्ग ,पुष्पेंद्र सौरभ सोलंकी ने पूर्ण सहयोग दिया।प्रशिक्षण में अमित गोस्वामी, रघुराज, ममता, चारु भारती, पूजा, मनोज, तरुण, देवेन्द्र आदि उपस्थित रहे।