श्री साईं कोचिंग सेंटर में सीमित सीटों पर नया बैच 2 नवंबर से प्रारंभ

श्री साईं कोचिंग सेंटर में सीमित सीटों पर नया बैच 2 नवंबर से प्रारंभ

वाराणसी सिटी । वाराणसी के टॉप काचिंग संस्थानों में शुमार श्री साईं कोचिंग सेंटर में एडमीशन का दौर शुरू हो चुका है। सीमित सीटों पर छात्र छात्राओं को एडमीशन दिया जा रहा है। सभी नये बैच में एडमीशन की कोरोना से बचाव साधन के साथ शुरू किया जा रहा है। अगर आप एक अच्छे और भरोसेमंद इंस्टीट्यूट की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिये शानदार मौका है। बिना समय गंवाये आप अपने सपनों को सच करने के लिये बेहतरीन शिक्षकों से पढ़ाई करें। चूंकि सभी बैच में सीटों की संख्या सीमित रखी गयी है, इसलिये  बैच में शामिल होने के लिये आप पहले ही अपना एडमीशन करा लें। 

सीटे हुईं फूल

नए सत्र का क्लास 12th & B.Sc 2nd year का 1st batch Full हो गया। 2nd बैच के लिए एडमिशन चल रहे हैंl यथाशीघ्र अन्य बैच भी Full हो जाएंगेl

ध्यान दें

  • 2 नवंबर से नया बैच प्रारंभ होगा
  • सीमित सीटें होने के कारण शीघ्र प्रवेश लें l
  • संस्थान में कोविड-19 से संबंधित नियम कानून का पालन किया जाएगा l
  • 28 फरवरी तक बोर्ड की कक्षाओं के Syllabus समाप्त कर दिए जाएंगे l

क्रैश कोर्स प्रारंभ

श्री साईं कोचिंग सेंटर, दौलतपुर रोड, पांडेयपुर, वाराणसी में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के CBSE & UP बोर्ड के छात्रों के लिए क्रैश कोर्स प्रारंभ किया गया हैl जिसमें छात्रों को मात्र 4 महीने में पूरा Syllabus कंप्लीट कराया जाएगा l क्रैश कोर्स, संस्थान के 12 वर्षों के अनुभव व अनुभवी अध्यापकों की टीम के सानिध्य में कराया जाएगा l यदि आप बोर्ड का एग्जाम देने जा रहे हैं तो आप हमसे अवश्य जुड़े l

नया बैच 2 नवंबर से प्रारंभ

यदि आप हमारे संस्था में किसी कारणवश एडमिशन अभी तक नहीं ले पाए हैं और आप हमारे संस्था द्वारा आयोजित होने वाले टेस्ट सीरीज से जुड़ना चाहते हैं तो आप “नि:शुल्क हमारे टेस्ट सीरीज” से जुड़े और घर बैठे परीक्षा तैयारी करें l इतना ही नहीं हम आपको Education से जुड़ी हुई Update भी प्रदान करते रहेंगे l जिसके लिए आप हमें 9005664497 पर अपना Name, Class & Board लिखकर सेंड करें l

स्टूडेंट्स को संदेश

नये बैच में एडमीशन लेने वाले छात्र छात्राओं को संदेश देते हुये श्री साईं कोचिंग सेंटर के निदेशक ईश्वर चंद चौहान कहते हैं कि सफलता का प्रमुख मार्ग आपके अनुभव और परिश्रम से शुरू होता है। हम अपने संस्थान में आपकी सफलता के लिये सही मार्ग और सही सामग्री के साथ बेहतरीन विकल्प प्रदान कर रहे हैं। आइये और आप परिश्रम करिये सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी।