नया अपडेट : पेटीएम आप भी यूज करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें !

नया अपडेट : पेटीएम आप भी यूज करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें !

नई दिल्ली। अलीबाबा ग्रुप ने पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस में अपनी 3.1% की बड़ी हिस्सेदारी बेच दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम के 125 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,125 करोड़ रुपए के शेयर अलीबाबा ग्रुप की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने बल्क डील में बेच दिए हैं। एंट फाइनेंशियल ने इंडियन डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम के 2 करोड़ शेयर्स 536.95 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचे हैं।

पेटीएम का शेयर 6.16% गिरकर 543.50 रुपए पर बंद हुआ

इससे पहले सितंबर 2022 में पेटीएम में अलीबाबा ग्रुप की 6.26% हिस्सेदारी थी। अलीबाबा के हिस्सेदारी बेचने के कारण पेटीएम के शेयर में गुरुवार (12 जनवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। पेटीएम का शेयर 6.16% यानी 35.65 रुपए गिरकर 543.50 रुपए पर बंद हुआ।

इश्यू प्राइस से करीब 75% तक गिर चुका है पेटीएम का शेयर

वहीं कारोबार के दौरान पेटीएम का शेयर 8.8% गिरकर 528 रुपए पर आ गया था। यह अपने इश्यू प्राइस से अब तक करीब 75% तक गिर चुका है। इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपए था। पेटीएम के शेयर से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।

एक साल में पेटीएम के शेयर में करीब 500 रुपए की गिरावट

बता दें कि पेटीएम का 52 वीक हाई 1,145.90 रुपए है, जबकि इसका 52 वीक लो 438.35 रुपए है। कंपनी का शेयर पिछले साल 24 नवंबर को अपने न्यूनतम स्तर तक गया था। एक साल में पेटीएम के शेयर में करीब 500 रुपए की गिरावट आई है। कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में 850 करोड़ रुपए की शेयर बायबैक स्कीम की अनाउंसमेंट की थी। यह शेयर बायबैक ओपन मार्केट रूट के जरिए होगा। पेटीएम का 2.5 बिलियन डॉलर यानी 20,361 करोड़ रुपए का IPO नवंबर 2021 में आया था। उस समय यह देश का सबसे बड़ा IPO था।