Mother’s Day Special: बच्चों के लिए बन इस खास दिन पर ऐसे बनाए पनीर आम रोल्स

Mother’s Day Special: बच्चों के लिए बन इस खास दिन पर ऐसे बनाए पनीर आम रोल्स

फीचर्स डेस्क। इस संडे को मदर्स डे है। आप भी एक “माँ” हैं तो बेशक अपने बच्चों से बहुत प्यार करती होगीं। एक माँ हमेशा अपने बच्चे की हैल्थ का ध्यान रखती है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के लिए कोई नई हेल्दी और टेस्टी रेसिपी की तलाश कर रही हैं तो ये “मदर्स डे स्पेशल” रेसिपी आर्टिकल आपके लिए है। जी, हाँ आप अपने बच्चों के लिए पनीर आम रोल्स की रेसिपी बनाकर बन जाइए एक परफेक्ट मॉम। बता दें कि पनीर आम रोल्स आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जो आपको प्रोटीन का अच्छा सोर्स साबित होगा।

इसके लिए सामग्री

1 दशहरी आम पका

50 ग्राम पनीर

1 बड़ा चम्मच बादाम फ्लैक्स

 2 बड़े चम्मच चीनी पाउडर

1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

थोड़ी सी स्ट्राबेरी लंबे पतले कटे टुकड़े

 थोड़ा सा बारीक कटा पिस्ता

ऐसे बनाए

सबसे पहले आम को छील कर लंबाई में स्लाइस कर लें। 7 स्लाइस बनेंगे। पनीर को हाथ से मसल कर इस में चीनी पाउडर, इलायची चूर्ण व बादाम के फ्लैक्स मिला दें। प्रत्येक स्लाइस पर थोड़ा सा पनीर वाला मिश्रण रख कर रोल कर दें। पिस्ता व स्ट्राबेरी से सजा कर सर्व करें।