Makeup Tutorial Category: 11 वर्ष की दीक्षा गर्ग ने मेकअप करके जजेज को चौंकाया

आपने बड़े बड़े मेकअप आर्टिस्ट को देखा होगा पर क्या किसी छोटी सी बच्ची को इतना फेयर मेकअप करते हुए देखा है? नहीं न,तो अब देखिए..

फीचर्स डेस्क। आजकल के बच्चे किसी से कम नहीं है। उनको न किसी इंस्टीट्यूट जाकर सीखने की जरूरत है न किसी ट्यूशन की। आजकल बच्चे सिर्फ देखते है और सीख लेते है। जैसे दीक्षा शर्मा ने सीखा मेकअप करना। और सबसे खास बात ये कि दीक्षा ने इतनी बारीकी से हर एक स्टेप बाई स्टेप मेकअप करने का तरीका सिखाया कि जजेज भी देख कर दंग रह गए । साथ ही दीक्षा ने मेकअप के टिप्स भी दिए। मेकअप पूरा होने के बाद दीक्षा किसी फेयरी से कम नहीं लग रही थी। इतना फाइन मेकअप किया दीक्षा ने कि कोई भी इसका वीडियो देख कर बेसिक मेकअप आराम से सीख सकता है। क्या खूब टैलेंट खोज के निकाले है फोकस 24 न्यूज ने अपने National Talent Hunt for Kids competition के ज़रिए। बच्चों की प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकता। जजेज अपना फैसला 10 जून को सुनाएंगे। तब तक के लिए ऑल द बेस्ट दीक्षा।

पर्सनल प्रोफाइल

नाम. दीक्षा गर्ग

एज. 11 ईयर्स

क्लास. 6th

सिटी. फरीदाबाद

फेमस पर्सनालिटी करेंगी जज

1.डॉक्टर रीनू यादव , मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019

2.शीलू त्यागी ,मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018

विशिष्ट सहयोगी

आशा राय - फाउंडर / प्रेसिडेंट (आस्था सेवा संस्थान)

प्रतिभा बालियान - डायरेक्टर वर्चस्व वेलफेयर (हमारी संस्कृति हमारी धरोहर)

कंपटीशन के स्पॉन्सर

Focus Her life

Blush and shine Beauty parlour

लई (लोकहित इंडिया)

The Santa kidz (हरमाड़ा जयपुर)