ब्राउन शुगर स्क्रब से अपने स्किन को बनाए निखरी और बेदाग  

स्किन केयर की बात करें तो रूटीन स्क्रब बहुत जरूरी है। आप अपनी त्वचा में नई जान डालना चाहती हैं तो इसके लिए रूटीन में क्लीनिंग, टोनिंग, और मॉइश्चराइजर बहुत जरूरी है। अब आप सोच रहीं होगीं कैसे किया जा सकता है तो आपको बता दूँ कि मार्केट में कई ब्यूटी प्रोडक्ट हैं

ब्राउन शुगर स्क्रब से अपने स्किन को बनाए निखरी और बेदाग  

फीचर्स डेस्क। स्किन केयर की बात करें तो रूटीन स्क्रब बहुत जरूरी है। आप अपनी त्वचा में नई जान डालना चाहती हैं तो इसके लिए रूटीन में क्लीनिंग, टोनिंग, और मॉइश्चराइजर बहुत जरूरी है। अब आप सोच रहीं होगीं कैसे किया जा सकता है तो आपको बता दूँ कि मार्केट में कई ब्यूटी प्रोडक्ट हैं, जिससे स्क्रब किया जा सकता है, लेकिन होममेड स्क्रब से बेस्ट कुछ भी नहीं है। होममेड स्क्रब के लिए आप चाहें तो ब्राउन शुगर का उपयोग कर सकती हैं। ब्राउन शुगर में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन-बी समेत कई ऐसे तत्व हैं जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं। आइए जानते हैं स्क्रब करने के लिए ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं।

ब्राउन शुगर और नारियल तेल स्क्रब

  • स्क्रब के लिए ब्राउन शुगर में नारियल तेल और दो से तीन बूंद एसेंशियल ऑयल मिक्स कर दें।
  • इन सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
  • इसके बाद पानी से इसे साफ कर लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार जरूर करें।
  • स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच ब्राउन शुगर में एक चम्मच कच्चा शहद मिक्स कर दें।