MLSU में 15 जनवरी को आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेला

MLSU में 15 जनवरी को आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेला

कॅरियर डेस्क। राजस्थान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) उदयपुर की ओर से आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के रोजगार मेले को ओमिक्रॉन के प्रभाव को देखते हुए आगे बढा दिया गया है। अब यह 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमें देश-विदेश की नामी कंपनियां भाग लेंगी। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने आज बताया कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय बेहतरीन शिक्षण के साथ ही रोजगार परक पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है। इसी के क्रम में नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार बढ़ाने वाले संकायों का गठन भी किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन भी इसी संदर्भ में होगा जिसमें आदिवासी अंचल के हजारों विद्यार्थियों को अच्छी जगह प्लेसमेंट हो सकेगा। 

इस कार्यक्रम में प्रो हनुमान प्रसाद चीफ कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ मीरा माथुर कोऑर्डिनेटर एवम् डॉ सचिन गुप्ता कोकॉर्डिनेटर के रूप में मेले का संचालन करेंगे। गौरतलब है कि यह अंतरराष्ट्रीय रेाजगार मेला 15 से 22 दिसंबर के बीच होने वाला था। रोजगार मेले में एक्सिस बैंक, एक्स्ट्रामार्क्स, बायजूस, यूरेका ग्रुप, मैंटेक टेक्नोलॉजीज, क्वेस कॉर्प, ब्रिटिश टेलीकॉम, सिस्टूल प्राइवेट लिमटेड, माइक्रोमैक्स, मदर्सन टूल्स, मंथन आईटी सहित 50 से अधिक बड़ी कंपनियां इस रोजगार मेले में भाग लेंगी। प्रो सिंह ने स्वयं दिल्ली में उपस्थित रहकर इन नामी कंपनियों से संपर्क किया ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक एवम् बड़ी कंपनियों में रोजगार मिल पाए।