26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी इंडिया

26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच सेंचूरियन में खेला जाएगा। अफ्रीकी पिचों पर गति के साथ-साथ उछाल भी देखने को मिलती है। ऐसे में मुकाबला अफ्रीकी तेज गेंदबाजों और भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के बीच रहने वाला है।

पिछले कुछ सालों में अफ्रीकी गेंदबाजी लाइन अप बदली है। मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन और वर्नोन फिलेंडर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज अब संन्यास ले चुके हैं। ऐेसे में भारतीय बल्लेबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका के नए तेज गेंदबाजों की चुनौती होगी। इससे पहले हुए अफ्रीकी दौरे पर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण समेत कई खिलाड़ी वहां अपनी बल्ल्बाजी से प्रभावित कर चुके हैं। उस वक्त उन्हें एलेन डोनाल्ड, शॉन पोलक, डेल स्टेन जैसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ता था।