अगर आपके पास स्टाफ नहीं है तो आपको इसमें झाड़ू लगाना चाहिए : मंत्री जी. किशन रेड्डी  

   अगर आपके पास स्टाफ नहीं है तो आपको इसमें झाड़ू लगाना चाहिए : मंत्री जी. किशन रेड्डी   

ग्वालियर। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी मंगलवार को ग्वालियर के ऐतिहासिक किले का दीदार के लिए पहुंचे थे, लेकिन किले में पसरी गंदगी को देखकर वे भड़क उठे और अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जब यहां इतनी गंदगी है तो मुझे क्यों बुलाया। आपको मुझे यहां नही बुलाना था। उन्होंने कहा कि क्या यहां साफ सफाई करने के लिए बजट नहीं है। मंत्री ने सवाल पूछा कि कितने दिनों में साफ होता है।

केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि अगर आपके पास स्टाफ नहीं है तो आपको इसमें झाड़ू लगाना चाहिए। इसके बाद खुद केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि जाओ झाड़ू लेकर आओ मैं खुद झाड़ू लगाता हूं। केंद्रीय पर्यटन मंत्री की फटकार के बाद सभी पर्यटन अधिकारी शांत हो गए। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित बीजेपी के नेता भी मौजूद थे।