सम्मान समारोह : महेश चंद्र ने कहा- आने वाले कल की युवा शक्ति है विद्यार्थी

सम्मान समारोह : महेश चंद्र ने कहा- आने वाले कल की युवा शक्ति है विद्यार्थी
सम्मान समारोह : महेश चंद्र ने कहा- आने वाले कल की युवा शक्ति है विद्यार्थी
सम्मान समारोह : महेश चंद्र ने कहा- आने वाले कल की युवा शक्ति है विद्यार्थी

वाराणसी सिटी। देश का भविष्य उसकी युवा शक्ति पर निर्भर करता है। आने वाले कल की ये युवा शक्ति ही आज के विद्यार्थी हैं, जो कल युवा होकर देश की बागडोर अपने हाथों में लेंगे और इसे नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे। यह बातें भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने शनिवार को श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित विद्यार्थी एवं श्रम जन सम्मान समारोह बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही । आर्य महिला पीजी कॉलेज में आयोजित इस समारोह में उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए आवश्यक हैं कि हमारे विद्यार्थी ऐसे हो, जिनके हाथों में हमारा भविष्य सुरक्षित हो और इसके लिए हमें इन विद्यार्थियों के वर्तमान पर ध्यान देना होगा। कर्मचारियों के सम्मान पर बोलते हुए कहा कि श्रम का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए उन्होंने सम्मानित किए जाने वालों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें क्योंकि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता के द्वारा मतदान किया जाना नितांत जरूरी है।

इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने आर्य महिला पीजी कॉलेज एवं आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल के 101 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया इसके अलावा  सेवारत कर्मचारियों का भी सम्मान किया।अतिथि के स्वागत के साथ उनका परिचय डॉ अनुराग दीक्षित संयुक्त सचिव श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद ने देते हुए समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेधा व श्रम को समझने और देखने के साथ उसको पूरा सम्मान देने की जरूरत है ताकि उससे और लोगों में भी प्रेरणा जागृत हो। इस मौके पर आर्य महिला महिला पीजी कालेज में ग्रीन सेल की ओर से पौधरोपण भी किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट जनों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।