हरियाली तीज 2022: इन कामों को करने की मनाही होती है हरियाली तीज पर, भूलकर भी ये काम न करें

हर व्रत, त्यौहार अपने साथ लेकर आता है खुशियां, पर हर व्रत त्यौहार का अपना अलग नियम भी होता है। जिन्हे मानना ही चाहिए वरना शुभ की जगह अशुभ फल देता है वो व्रत और त्यौहार। हरियाली तीज पर भूलकर भी ये काम न करें….

हरियाली तीज 2022: इन कामों को करने की मनाही होती है हरियाली तीज पर, भूलकर भी ये काम न करें

फीचर्स डेस्क। सावन आ चुका है। सावन में सबसे ज्यादा जिस त्यौहार का इंतजार रहता है सुहागिन स्त्रियों को वो है हरियाली तीज। इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई को मनाई जाएगी। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी। हर व्रत के अपने नियम होते है और जब वो नियम से व्रत का विधि विधान से पालन होता है तभी व्रत का फल भी मिलता है। हरियाली तीज के भी अपने नियम है। इस दिन कई कामों को करने के लिए मना किया गया है इसलिए आज के दिन इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें :- हरियाली तीज 2022: इन चीजों के बिना अधूरी है हरियाली तीज की थाली, अभी से कर लें पूरी तैयारी

हरियाली तीज के दिन इन कामों को करने से बचे

  • हरियाली तीज सौभाग्यक वर्धक पर्व है। इसलिए आज के दिन सुहागिन स्त्रियां काले, सफेद या नीले कपड़े न पहनें। शुभ रंग के कपड़े ही पहनें।
  • इस दिन औरतों को काले , सफेद या नीले रंग की चूड़ियां या और कोई भी चीज धारण नहीं करनी चाहिए। कोशिश कीजिए आज के दिन हरे रंग से अपना श्रृंगार करें।
  • व्रत पूरी श्रद्धा और पवित्र भाव से करें। बिना भाव के ये व्रत न करें।
  • व्रत के दिन किसी की चुगली न करें। न ही किसी पर गुस्सा करें। शांत चित्त होकर बस भगवान पर अपना ध्यान लगाए।
  • इस दिन बड़ों का अपमान कभी न करें। अपने से बड़ों का आदर सम्मान बनाए रखे।
  • कोई भी नकारात्मक विचार अपने मन में न लाए। इस दिन किसी से कोई लड़ाई झगड़ा या बहस न करें।
  • व्रत के दिन किसी के साथ कोई छल कपट न करें। और ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी को आपकी वजह से कष्ट हो।
  • हरियाली तीज के दिन दूध का सेवन बिलकुल न करें। यदि आप निर्जला व्रत  रखती है तो भूलकर भी व्रत खोलने से पहले पानी न पिएं।
  • व्रत रखने वाली स्त्रियों को दिन के समय सोना नहीं चाहिए।
  • व्रत सही मुहूर्त पर ही खोलें तभी व्रत का फल मिलता है।

इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें हरियाली तीज के दिन। आपको व्रत का फल जरूर मिलेगा।

picture credit:google