राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लगभग 300 बच्चों से की मुलाकात

लखनऊ। राजभवन में शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लगभग 300 स्कूली बच्चों ने मुलाकात की। बच्चों ने इस अवसर पर हस्तनिर्मित बधाई-पत्र राज्यपाल को भेंट किए।
राज्यपाल ने मुलाकात हेतु साथ में आई शिक्षिकाओं को बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके उचित पोषण पर भी ध्यान केन्द्रित करने को कहा। कहा कि बच्चों को संतुलित आहार प्रदान करना चाहिए। शिक्षिकाओं से राज्यपाल एनआर कहा कि वे बच्चों के अभिाभावकों को संतुलित पोषण की जानकारी दें, जिससे बच्चा न तो कुपोषित हों न ही कम उम्र में अत्याधिक मोटापे का शिकार हों।
राजभवन में पहली बार आए बच्चों ने यहाँ विविध वाटिकाओं का भ्रमण किया तथा विशेष रूप से पंचतंत्र वाटिका में हर्षोल्लास के साथ समय व्यतीत किया।