ग्रामीण डाक सेवक के लिए 581 पदों पर सरकार ने भर्ती निकली , लास्ट डेट 22 सितंबर

ग्रामीण डाक सेवक के लिए 581 पदों पर सरकार ने भर्ती निकली , लास्ट डेट 22 सितंबर

करियर डेस्क। आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जी, हाँ उत्तराखंड में 581 पदों पर सरकार ने भर्ती निकली है।बता दें कि यह भर्तियां इंडिया पोस्ट ने उत्तराखंड सर्किल में 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर निकाली है। ऐसे में अगर आप इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी हैं तो इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कीजिए। सरकार ने आवेदन करने की लास्ट डेट 22 सितंबर 2021 निर्धारित की है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर -0135-2655911 पर या ई-मेल से uttarakhandgdsenquiry@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या होनी चाहिए एज

 उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

 किस पद पर होगी भर्ती

ब्रांच पोस्ट मास्टर

असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर

पोस्ट मास्टर

 कितनी मिलेगा वेतन

बीपीएम को 12000 रुपए

एबीपीएम/डाक सेवक को 10000 रुपए

और 5 घंटों की सेवा के लिए क्रमश: 14500 रुपए और 12000 रुपए दिए जाएंगे।

 ये भी पढ़ें

आवेदन की वेबसाइट – https://appost.in/gdsonline/

  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 23 अगस्त
  2. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 22 सितंबर
  3. आवेदन शुल्क – जनरल के लिए 100 रुपए
  4. आवेदन शुल्क – एससी, एसटी वर्ग के लिए निशुल्क