सरकार ने दिया बड़ा अवसर, नगर निगम में 285 लोगों को बिना सिर्फ इंटरव्यू देने पर मिलेगी नौकरी

उम्मीदवार दिए गए इन सभी आवश्यक बातों को ध्यान से पढ़कर अप्लाई करें. साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार नगर निगम में नौकरी (Jobs) पा सकते हैं....

सरकार ने दिया बड़ा अवसर, नगर निगम में 285 लोगों को बिना सिर्फ इंटरव्यू देने पर मिलेगी नौकरी

कॅरियर डेस्क। नगर निगम में नौकरी पाने की चाहते रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। इसके लिए पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम ग्रेजुएट और असिस्टेंट शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं, वे PCMC की आधिकारिक वेबसाइट pcmcindia.gov.in पर जाकर तमाम डिटेल हासिल कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.pcmcindia.gov.in/index.php पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 285 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

वॉक इन इंटरव्यू की आयोजित होनी की तिथि- 08 और 09 दिसंबर

पद का नाम रिक्तियों की संख्या

असिस्टेंट टीचर 147 पद
ग्रेजुएट टीचर- 138 पद

योग्यता मानदंड

असिस्टेंट टीचर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान कक्षा 12वीं पास और डी.एड होना चाहिए।
ग्रेजुएट टीचर (साइंस सब्जेक्ट) – कक्षा 12वीं के साथ डी.एड और बी.एससी के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए।
ग्रेजुएट टीचर (लैंग्वेज सब्जेक्ट) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता संस्थान से कक्षा 12वीं पास के साथ-डी.एड और बीए के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए।
ग्रेजुएट टीचर (समाजशास्त्र विषय) – कक्षा 12वीं के साथ डी.एड और बीए के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन

असिस्टेंट टीचर – रु. 20000/-
ग्रेजुएट टीचर (विज्ञान विषय) – 20000/- रुपये मिलेगा।