श्रम और रोजगार मंत्रालय में बिना परीक्षा दिए मिल रही नौकरी, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया

श्रम और रोजगार मंत्रालय में बिना परीक्षा दिए मिल रही नौकरी, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया

कॅरियर डेस्क। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के विभिन्न कार्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों के लिए हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडीडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि ये भर्ती डेपुटेशन बेसिस पर हो रही है और इसके जरिए कुल 19 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड बढ़ सकता है, जिसकी वजह से आवेदन करने में समस्या आ सकती है। आयुसीमा की बात करें तो आवेदक की आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

कहां भेजें आवेदन

आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को EPFO, प्रधान कार्यालय, श्री मोहित कुमार शेखर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (एचआरएम), भविष्य निधि भवन, 14 भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली 110066 को आवेदन भेजना होगा।