फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का किया गया आयोजन

कोरोना से जंग तभी जीतेंगे हम जब हम सभी वैक्सीनेशन रूपी ढाल से खुद को सुरक्षित रखेंगे।

फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का किया गया आयोजन

लखनऊ सिटी। सोमवार को CISF यूनिट एयरपोर्ट सिक्योरिटी ग्रुप में लगाया गया फ्री वैक्सीनेशन कैंप। ये कैंप उन लोगों के लिए लगाया गया जिन्हे अब तक वैक्सीनेशन का लाभ नहीं मिला है। आयोजन को करना का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि कोरोना मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। 

इस कैंप को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया वैक्सीनेशन के प्रति। और परिणाम ये हुआ कि लगभग 200 लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिला वो भी एकदम निःशुल्क।

इस निःशुल्क वैक्सीनेशन का आयोजन अखिल भारतीय जनकल्याणकारी परिषद की अध्यक्ष राखी सिंह द्वारा किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं इस कैंप के आयोजन में सीनियर कमांडेंट पी. पी.सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार, इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह,पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, और समरजीत सिंह का विशेष योगदान रहा।

सामाजिक कल्याण के लिए किए गए इस आयोजन के लिए राखी सिंह जो कि अखिल भारतीय जनकल्याणकारी परिषद की अध्यक्ष है उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया।

आगे भी समझ के कल्याण के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। जिसका आम जनता लाभ उठा सके।